
- This event has passed.
चिड़िया का गीत
June 15

कक्षा २
हिन्दी – कविता
चिड़िया का गीत
कविता का भावार्थ बच्चों को बताया गया । कविता को लय में गाया गया। बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के पक्षियों की चर्चा की। चिड़िया के घोसलों के बारे में भी बच्चों से चर्चा किया । बच्चे कविता को याद करके कक्षा में सुनते हैं ।
इस कविता का उद्देश्य बच्चों में जीव – जगत की जानकारी , परिश्रम , संतोष के भाव जागृत होंगें I